गढ़वा, अक्टूबर 10 -- मझिआंव। थानांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली चोरी के खिलाफ विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। उसी क्रम में तीन लोगों को चोरी का बिजली जलाते पकड़ा गया। उनके आवेदन पर बिछी गांव निवासी अवध चौधरी, बरका खाला गांव निवासी विरेंद्र सिंह की पत्नी गीता देवी व भुसुआ गांव निवासी बैजनाथ राम की पत्नी आशा देवी के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है।उसके अलावा उनपर 36 हजार 600 रुपये का जुर्मान भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...