चतरा, मार्च 6 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड के पीतीज पंचायत में विद्युत उर्जा चोरी करने वाले 11 लोगो पर इटखोरी थाना में मामला दर्ज किया गया है । मामला दर्ज विद्युत विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार ने किया है । इटखोरी थाना कांड संख्या 40/ 25 में विद्युत उर्जा चोरी के मामले में मंजीत कुमार आर्या , महरु रविदास , मोहम्मद समीम , पवन दांगी , सुरेंद्र यादव, कुमोद कुमार , अवध दांगी , शम्भू दांगी , मुस्लिम मियां , रामावतार दांगी, सुरेंद्र रविदास का नाम शामिल है । इस मौके पर कारवाई के दौरान सहायक विद्युत कर्मी मनीष केसरी, गोविंद रजक व अन्य उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...