रुद्रपुर, जुलाई 21 -- रुद्रपुर। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद शाह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत तीन अलग-अलग जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। शनिवार को भगत सिंह चौक स्थित आर-आर क्षेत्र में अंकित कुमार पुत्र सोमनाथ छावड़ा के यहां बिजली चोरी पकड़ी। इसी इलाके में कमलकांत दुर्गापाल पुत्र कैलाश चंद्र को भी अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया। वहीं, वार्ड-28 के मेन मार्केट क्षेत्र में संदीप डोगरा पुत्र द्वारिका नाथ के यहां बिजली चोरी पकड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...