अररिया, सितम्बर 12 -- पलासी, एक संवाददाता नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी राजेश कुमार के नेतृत्व में गत मंगलवार को अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर विद्युा चोरी करने के विरुद्ध सात लोगों पर जुर्माना के साथ पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया। दर्ज केस में एक आरोपी पर बकाया राशि व रिक्नेक्शन शुल्क जमा किये बिना अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा उपभोग करने आदि आरोप है। इस दौरान आरोपियों पर अलग-अलग जुर्माना भी लगाया गया है। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...