औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- बिजली विभाग द्वारा की गई जांच के दौरान बिजली चोरी के दो मामले पकड़े गए हैं। कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह द्वारा दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नीमा में एक घरेलू परिसर की जांच में मीटर बायपास कर पंखा, बल्ब, मोटर और टीवी चलाए जाने की पुष्टि हुई। इसमें एक किलोवाट विद्युत भार पाया गया, जिससे 13520 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। दाउदनगर शहर के दबगर टोली देवी मंदिर के पास का है, जहां एक गैर घरेलू परिसर में मीटर बायपास कर पंखा, बल्ब, मोटर, मिक्सर और फ्रिज चलाए जा रहे थे। इसमें दो किलोवाट विद्युत भार पाया गया, जिससे 70086 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। दोनों मामलों में विभागीय कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...