बेगुसराय, मई 21 -- बेगूसराय। बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने बुधवार को भी अभियान चलाया। इसमें चार उपभोक्ताओं को टोंका फंसा और मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इनमें मीरगंज मुहल्ले में तीन उपभोक्ता और सूजा में एक उपभोक्ता को पकड़ा गया। विद्युत कंपनी ने पकड़े गए इन उपभोक्ताओं के खिलाफ नगर और मुफ्फसिल थाने में अलग-अलग मामला दर्ज कराने के अलावा जुर्माना भी लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...