मधेपुरा, जुलाई 5 -- बिहारीगंज। निज प्रतिनिधि। बिजली चोरी के खिलाफ कंपनी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को मीटर से पहले बायपास कर अवैध रूप से उपभोग करते तीन उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। सहायक अभियन्ता विजय कुमार और जूनियर इंजीनियर विश्वनाथ कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिहारीगंज दुर्गास्थान के पास एक पानी प्लांट सहित दो और कुश्थन शास्त्री चौक के पास एक अन्य घरेलू उपभोक्ता सहित तीन जगहों पर मीटर से पहले बायपास कर बिजली का उपभोग करने का मामला सामने आया। अवैध उपभोग के तीनों मामलों में कंपनी का ढाई लाख से अधिक का क्षति होने का आकलन किया गया और इसी अनुसार उपभोक्ताओं को जुर्माना लगाया गया। मामलों में केस दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...