मधेपुरा, फरवरी 7 -- लपाड़ा, निज प्रतिनिधि।बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर अलग - अलग जगहों से 9 लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पकड़ा। जेई निलेश कुमार के आवेदन पर ऐसे सभी लोगों के खिलाफ ग्वालपाड़ा, अरार और बिहारीगंज थाना में केस दर्ज किया गया है। उन पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा द्वारा गठित टीम में जेई निलेश कुमार के अलावा उदाकिशुनगंज के एई विजय कुमार, मानव बल रामोतार साह, राजीव कुमार, नवनीत कुमार, सुबोध कुमार शामिल थे। प्रखंड के सरौनी कला पंचायत के फकीरना वार्ड एक के गगनदेव मंडल पर 54982 रुपए, उसी गांव के पप्पू मंडल पर 64655 रुपए और पामा टोला वार्ड 8 के त्रिवेणी पासवान पर 53044 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अरार थाना क्षेत्र के जयराम परसी वार्ड 2 के लालो पासवान पर 88867 रुपए, क...