गिरडीह, मई 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बिजली चोरी के आरोप में दस लोगों के विरूद्ध बेंगाबाद थाना में केस दर्ज किया गया है। इसमें बनहती के किशोर कुमार वर्मा, रामानंद गुप्ता, विजयनंद मोदी, राजेश कुमार, राजकिशोर शर्मा, तेजनारायण राम, मुकेश कुमार शर्मा, बलदेव प्रसाद यादव, धर्मेंद्र राणा, रामपियारी मोदी आदि शामिल है। बिजली विभाग के जेई अमित कुमार द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि बिजली विभाग की टीम द्वारा शनिवार को छापामारी अभियान चलाया गया था। मौके पर उक्त लोगों को टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पाया गया। विभाग द्वारा बिजली तार जब्त कर लिया गया है और चोरी के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...