गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- फुलवरिया। बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के एसडीओ विवेक कुमार और जेई राहुल कुमार शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में टीम ने बुधवार को श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनहीं पट्टी गांव में छापेमारी की। जांच के दौरान एक ग्रामीण को अवैध रूप से टोका फंसाकर बिजली उपयोग करते हुए पाया गया। इस अवैध उपभोग से विभाग को 45,932 रुपए की क्षति पहुंचने का आकलन किया गया है। मामले में बिजली अधिनियम के तहत श्रीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...