रुद्रपुर, जुलाई 11 -- रुद्रपुर। बुधवार को अवर अभियंता दीपक शर्मा, सहायक अभियंता सतर्कता अमित चंद्र आर्या और लाइन कर्मियों की टीम ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा ग्रीन कॉलोनी और कृष्णा कॉलोनी में छापेमारी की। दो अलग-अलग घरों में विद्युत चोरी पकड़ी गई। टीम ने गंगापुर रोड स्थित कृष्णा ग्रीन कॉलोनी में सौरभ सोनकर के घर से करीब नौ मीटर दो कोर केबिल बरामद की गई, जिसे अवैध रूप से विद्युत उपयोग में लाया जा रहा था। वहीं कृष्णा कॉलोनी रुद्रपुर में रोहित रावत के घर की जांच में 14 मीटर दो कोर केबिल जब्त की गई। ट्रांजिंट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि बिजली चोरी के दोनों मामलों में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...