रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- किच्छा। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए टीम तीन घरों से बिजली चोरी पकड़ी। गुरुवार को ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी की अगुवाई में टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ग्राम मेहराया में फरहाना खान पुत्री अय्यूब खान, ग्राम मलपुरा में मो. हाशिम पुत्र अब्दुल रहमान और मो. आरिफ पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी निकट नूरी मस्जिद किच्छा के परिसर में बिजली चोरी पकड़ी। ऊर्जा निगम की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया। ऊर्जा निगम की टीम में सहायक अभियंता सतर्कता अमित चन्द्र आर्या, अवर अभियंता ओम कुमार, सत्येन्द्र प्रकाश जोगियाल, लाइन मैन हफीज अंसारी, दिनेश पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...