भागलपुर, नवम्बर 21 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चार लोगों पर कार्रवाई की गई। बिजली विभाग के जेई मंजय कुमार ने थाने में मामला दर्ज कर बताया कि एसडीओ रणजीत कुमार और विद्युत कर्मियों की टीम ने मोतीचक और हरियो पानी टंकी गांव में जांच की। जांच के दौरान नया टोला मोतीचक गांव निवासी लोगों को घरेलू मीटर को बाईपास कर सीधे इनकमिंग सर्विस वायर से बिजली लेते पाया गया। बिजली विभाग ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...