मधेपुरा, जुलाई 11 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के वार्ड 12 में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने के आरोपी एक व्यक्ति पर विभाग के जेई ने श्रीनगर थाना में केस दर्ज कराया है। जेई सुजीत कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में गई छापामारी दल ने लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के वार्ड 12 में छापामारी कर एक व्यक्ति को एलटी लाइन में टोका फंसा कर मोटर चलाते पकड़ा गया। जांच के दौरान आरोपी द्वारा वैद्य कागजात नहीं दिखाया गया। इस बाबत श्रीनगर थाना में बिजली चोरी कर जलाने और उससे नार्थ बिहार पावर ड्ट्रिरीब्यूशन कंपनी को करीब 37,585 रुपए की राजस्व क्षति होने को लेकर केस दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण ने बताया कि जेई के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...