गिरडीह, दिसम्बर 26 -- गावां, प्रतिनिधि। बिजली विभाग ने गावां में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान आठ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इसके बाद गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गावां राणा टोला निवासी बसंती देवी, इंदिरा देवी, सिकंदर राम, सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, गावां रवानीटोला निवासी संदीप विश्वकर्मा, समीना खातून, वहाब खान एवं खोटमनाय निवासी सुरेश यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापामारी अभियान में सहायक विद्युत अभियन्ता प्रदीप राय के अलावा बिजली कर्मी विवेक सिंह, चन्दन सिंह, आयुष कुमार, मुमताज खान आदि मौजूद थे। थाना प्रभारी जयप्रकाश कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में 147/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...