मैनपुरी, नवम्बर 27 -- स्पेशल जज ईसी एक्ट के न्यायाधीश राकेश पटेल ने एक आरोपी को जेल भेज दिया। थाना करहल के जाटवान निवासी राजकुमार पुश शंकरलाल बिजली चोरी कर रहा था। थाना करहल में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी राजकुमार ने स्पेशल जज ईसी एक्ट में अपनी जमानत कराई। 1 अप्रैल 2019 से वह कोर्ट से अनुपस्थित चल रहा है। 21 जनवरी 2023 को बिना जमानती वारंट जारी किए गए। वारंटी गुरुवार को कोर्ट में अधिवक्ता के माध्यम से हाजिर हुआ और वारंट निरस्त करने की प्रार्थना की। जिस पर अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने राजकुमार के वारंट निरस्त का विरोध किया। आरोपी पर 1,82,000 रुपये से अधिक का बिजली बिल बताया है। स्पेशल जज ईसी एक्ट के न्यायाधीश राकेश पटेल ने आरोपी राजकुमार के वारंट निरस्तबन करते हुए जिला कारागार भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...