सहरसा, जून 30 -- पतरघट। विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देते एक उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिये आवेदन में कनीय अभियंता स्वराज आंनद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम हेतु छापेमारी दल में उनके आलावा रवि कुमार सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सोनवर्षा, कनीय सारणी पुरुष राजकुमार सिंह, मानबवल बिट्टू कुमार ने पतरघट वार्ड 4 निवासी विलास कुमार पिता राजेन्द्र साह का आटा चक्की एवं माला पीसने की मशीन में मीटर बायपास कर विद्युत उर्जा चोरी करने से एनबीपीडीसीएल को राशि 256444 की क्षति होने के मामले में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...