मधुबनी, नवम्बर 5 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि। लखनौर के कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने थाने में केस दर्ज कराकर आरोपित किया है कि मैवी गोठ टोल में एक उपभोक्ता तेजू कामत ने विद्युत उर्जा चोरी कर बकाया सहित 10045 रुपये का क्षति पहुंचाई है। विद्युत अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर विद्युत चोरी पर नियंत्रण के लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इसमें लखनौर के कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार,पवन कुमार एवं ललित महतो शामिल हैं। छापेमारी दल ने तीन नवंबर को मैवी में तेजू कामत को विद्युत उर्जा चोरी करते पकड़ा।कनीय विद्युत अभियंता ने कहा है कि 4528 रुपये विद्युत बिल बकाया रहने के कारण आठ सितंबर को ही विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था। उपभोक्ता बिना आरसी कटाये तार जोड़ कर बिजली का उपभोग कर रहे थे। विद्युत कनेक्शन तेजू कामत के पत्नी...