सहरसा, जनवरी 21 -- महिषी, एक संवाददाता। भेलाही बहोरवा पीएसएस के जेई अविनाश कुमार ने जलई थाना में दो लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार जेई अविनाश कुमार अपने कर्मियों के साथ समानी गांव में बिजली जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान समानी निवासी मो. फारूक एवं सलमा खातून के घर में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। इस संबंध में जेई द्वारा जलई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जलई थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...