लखनऊ, सितम्बर 12 -- बिजली चोरी के खिलाफ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में दो भाइयों सहित 27 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। दोनों भाई बिजली चोरी कर स्कूल चला रहे थे। कई लोग घरों में एसी सहित अन्य उपकरण चला रहे थे। प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह प्रवर्तन दल लेसा प्रथम ने अपने दल के साथ अभियान चलाया। इस दौरान अशोक कुमार रावत, निवासी बेहटा थाना बंथरा को एलटी लाइन से आ रही सर्विस केबिल तार को मीटर से काटकर उसमें अतिरिक्त तार जोड़कर 06 किलोवाट विद्युत भार का उपभोग करते पाया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह, अवर अभियन्ता मो. मुस्तफा, प्रवर्तन दल लेसा-द्वितीय के साथ जांच के दौरान यूनुस और उनके भाई यूसुफ, निवासी मदरसा जलीलिया स्कूल भाण्डू टोला डालीगंज परिसर में एलटी लाइन से सीधे केबिल जोड़कर 0...