सीतापुर, जनवरी 15 -- सीतापुर, संवाददाता। बिजली विभाग ने बिना बिल दिए कनेक्शन जोड़ने और कटिया डालने वाले उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्यवाही की है। 10 लोगों के खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई है। बिजली अधिकारियों ने बुधवार की देर रात गांव पहुंचकर उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा। वहीं मॉर्निंग रेड भी की गई। ऐसे में बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। सदर तहसील के परसेहरा गांव में अधिशासी अभियंता यादवेंद्र यादव की अध्यक्षता में एसडीओ रवि प्रकाश गौतम, हिमांशु पटेल व तहसीलदार सदर, अतुल, रवि गुप्ता, संतोष मौर्य, राकेश सिंह ने बुधवार की देर रात करीब नौ बजे पहुंच गए और जिन बकायेदारों के कनेक्शन पहले काट दिए गए थे, उन्हें चेक किया गया। इस दौरान बिना बिजली बिल जमा किए अपना कनेक्शन जोड़ने वाले उपभोक्ता सरला शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, राम नरेश, गंगारा...