काशीपुर, फरवरी 22 -- काशीपुर। बिजली चोरी के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। ऊर्जा निगम के एसडीओ शैलेन्द्र सिंह ने कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह विभागीय जेई विनोद कुमार के साथ विद्युत कनेक्शन चेक कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम भरतपुर निकट पन्नु फार्म गढ़ीनेगी निवासी गुरविन्दर सिंह पुत्र तेजा सिंह व रामजीवनपुर निवासी आशा रानी पत्नि बलदेव सिंह के घरों में विद्युत मापक से पहले कट लगाकर विद्युत चोरी होते पाई गई। टीम ने केबल कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...