कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। बिजली चोरी करने पर केस्को की रेड टीम ने छह लोगों पर परेड स्थित केस्को के एंटी पॉवर थेफ्ट थाने में एफआईआर कराई है। कोपरगंज के गुलाम जिलानी, कुली बाजार की अंशरा, मो. जमील, कर्नलगंज की नसरीन जहां, मोहम्मद ताहा, काजीखेड़ा लालबंगला निवासी सुनीता शुक्ला पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...