देवघर, नवम्बर 27 -- सारवां,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड के आह्वान पर अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे लोगों के विरूद्ध छापेमारी दल का गठन कर सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सारठ सोमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना अंतर्गत दौंदिया, बनवरिया व बेला गांव में छापेमारी कर टोका लगाकर विद्युत उर्जा का उपयोग करते हुए 9 लोग पकड़े गए । इनमें दौंदिया निवासी योगेन्द्र वर्मा, भूदेव मंडल, लक्ष्मी नारायण मंडल, बनवरिया गांव निवासी रोहित वर्मा, आनंदी ठाकुर, कुबेर वर्मा, पवन कुमार मंडल व बेला निवासी उपेन्द्र वर्मा शामिल हैं। इन सभी लोगों के विरूद्ध थाना में कांड संख्या 139/2025 दर्ज किया गया है। इसके अलावे 13,758 रूपए से लेकर 34,821 रूपए आर्थिक क्षति के तौर पर फाइन की ...