सहारनपुर, नवम्बर 15 -- पॉवर कारपोरेशन द्वारा एक बार फिर बिजली चोरी रोकने को अभियान प्रारंभ किया है। शनिवार को अल-सुबह चेकिंग अभियान के दौरान12 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पॉवर कारपोरेशन के अवर अभियंता गुलशन झा के नेतृत्व में निगम की टीमों ने लाइन लॉस वाले नगर के मोहल्ला पठानपुरा, दगड़ा, शाहजीलाल, गुज्जरवाड़ा, कायस्थवाड़ा और रेलवे रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान इन मोहल्लों में 12 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गुलशन झा ने बताया कि बिजली चोरी रोकने को यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जो कोई भी बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ताओं स...