रुडकी, मई 24 -- ऊर्जा विभाग की टीम ने विजिलेंस के साथ छापेमारी करते हुए 11 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ ली। बाद में टीम ने सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। शुक्रवार को विजिलेंस इंस्पेक्टर मारूत शाह व संजीव त्यागी के नेतृव में ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने ग्राम बेहडेकी सैदाबाद में छापा मारकर घनश्याम, सचिन, मदन सिंह, मंजीत, सुनील कुमार, अमन सिंह, बॉबी कुमार, विकास सिंह व ग्राम फाजिलपुर में चंद्र दत्त, ग्राम खाता खेड़ी में छापा मारकर मीरजहां व मुंतज़िर अहमद को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया। उक्त सभी लोग विद्युत लाइन पर केबल डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। बिजली चोरी कर रहे लोगों द्वारा जो विद्युत केबल डाले गए थे उन्हें विभाग द्वारा जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है ...