फिरोजाबाद, अगस्त 28 -- जसराना में विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग के जेई ने अपनी टीम के साथ कस्बा के कई मोहल्लों में चेकिंग अभियान में टीम ने सात उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते पकड़ा। सात लोगों के खिलाफ जेई ने मुकदमा दर्ज कराया है। जसराना अधिशासी अभियंता राहुल सिंह के निर्देशन में विद्युत विभाग के जेई बलराम गुप्ता ने अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जेई बलराम गुप्ता, जेई संजीव यादव ने मोहल्ला टीकतपुरा, जाटवान, बनियात में सात लोगों के खिलाफ बाईपास केवल चलते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जेई बलराम गुप्ता ने बताया लगातार अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...