विकासनगर, जुलाई 21 -- ऊर्जा निगम ने चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि ऊर्जा निगम के विद्युत उपकेंद्र विकासनगर के जेई बारु चौहान और अमित मित्तल ने तहरीर दी है। बताया कि शिकायत मिलने पर जब वह दशमेश कॉलोनी गए तो वहां कृपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह बिजली चोरी करते हुए पाए गए। इसी तरह से कश्यप मोहल्ले जीवनगढ़ में अनिल, राजकुमार, सतीश को मुख्य लाइन से कटिया डालकर चोरी करते हुए पकड़ा गया। कोतवाल ने बताया कि चारों के खिलाफ विद्युत अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...