पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से विद्युत बिल सुधार मेगा कैंप 17 से 19 जुलाई के मध्य आयोजित किए जाएंगे। सत्रह को रोडवेज के पास खंड कार्यलय, पौटाकला, भूडा कैमूर, न्यूरिया और नकटादाना में कैंप होगा। 18 को रोडवेज के बाद खंड कार्यालय के अलावा जहानाबाद, हरदासपुर, मझोला, नकटादाना और 19 को रोडवेज के पास कार्यालय के अलावा भिखारीपुर, अमरिया, जोशी कॉलोनी मझोला और नकटादाना पर कैंप लगेगा। पूरनपुर में मेगा कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वितरण खंड कार्यालय पूरनपुर में आयोजित होगा। एसडीओ मोहित गुप्ता ने बताया कि कैंप में बिजली बिल गलत है, ओवरबिलिंग या रीडिंग में गड़बड़ी है तो इसका समाधान किया जाएगा। इसके अलावा 18 जुलाई को माधोटांडा और 19 जुलाई को घुंघचाई एसडीओ कार्यालय में कैंप का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...