आगरा, दिसम्बर 27 -- कस्बा के एटा रोड स्थित बिजली घर पर शनिवार को बिजली विभाग की ओर से विशेष कैंप लगाया गया। इसमें क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं के बिल सही किए गए और निर्धारित छूट पर बिल जमा भी किए गए। बिजली विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के अधिक बिल हैं, उनके सही किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं पर जुर्माना लगा है, उनको भी छूट दी जा रही है। विशेष कैंप में बिजली विभाग ने लगभग 16 लाख रुपये की वसूली की है। इस शिविर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। इस दौरान वसीम बाबू, शुभम द्विवेदी, ऋषभ, विशाल बाबू, मुजाहिद हुसैन, नगेन्द्र, प्रमोद, गिरजेश समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...