सहारनपुर, जून 22 -- सरसावा। रविवार की तड़के मूसलाधार बारिश के दौरान सरसावा के बिजलीघर पर आकाशीय बिजली गिर गई। तेज धमाके के साथ मशीन में आग लगने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। बाद में अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। अधिकारियों के अनुसार मशीनें जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। रविवार को क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सरसावा के बुढेड़ा बिजलीघर पर आकाशीय बिजली गिर गई। तेज धमाके की आवाज से आसपास रहने वाले लोग सहम गए। बिजली गिरने से मशीनों में आग लग गई। ड्यूटी पर तैनात एसएस विसु व लाइनमैन प्रवीण कुमार ने भागकर अपनी जान बचाई। अवर अभियंता आनंद प्रकाश ने बताया कि बुढेड़ा फीडर पर आकाशीय बिजली गिरने से करीब साढे तीन लाख का नुकसान हुआ है। मशीनों को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। ...