काशीपुर, दिसम्बर 30 -- काशीपुर। किला बाजार स्थित बिजली घर के पास फास्टफूड के ठेले पर सिलेंडर से आग भड़क उठी। आग पर लोगों ने बमुश्किल काबू पाया। बता दें कि किला बाजार में स्थित बिजली घर के पास एक फास्टफूड का ठेला लगता है। सोमवार की शाम अचानक उसके गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बिजली घर से सटाकर लगे फास्टफूड का ठेला चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने ठेले को वहां से हटाने की मांग की है। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...