फिरोजाबाद, जुलाई 27 -- नारखी। क्षेत्र की चरमराती विद्युत व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय बजरंग दल एवं भारतीय किसान यूनियन भानू के नेतृत्व में नारखी बिजली घर का घेराव किया गया। किसानों ने विद्युत अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से किसानों की पौध बर्बाद होने के कगार पर है। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शुभम प्रताप सिंह ने कहा कि नारखी में तैनात जेई अपने सीयूजी नंबर पर फोन उठाना जरूरी नहीं समझते हैं, जो सीधे-सीधे सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाा है। कई गांवों में 12-12 घंटे तक बिजली गुल रहती है। किसान इस वक्त मिर्च का बीज डाल रहे हैं। पौध तैयार है, लेकिन बिजली कटौती से किसान परेशान हैं। हालांकि किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में विद...