गोरखपुर, फरवरी 8 -- मेडिकल कालेज। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को करीब एक घंटे डिजिटल एक्सरे ठप रहा। बताया जा रहा है कि बिजली गुल होने से डिजिटल एक्सरे ठप हो गया। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजो का एक्सरे मैनुअल (सीआर) मशीन से हुआ। नेहरू चिकित्सालय के अधिकारी ने यह आदेश दिया है कि कोई भी मरीज बाहर से एक्सरे न कराए। सीआर मशीन से एक्सरे करा कर अपना इलाज कराये। इससे सीआर एक्सरे कक्ष में मरीजों की काफी भीड़ लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...