चम्पावत, मई 12 -- लोहाघाट। बिजली गुल होने से लोहाघाट नगर को पानी सप्लाई करने वाली मुख्य पेयजल योजना रायनगर चौड़ी लिफ्ट पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। इससे नगर के कई मोहल्लों की पेयजल व्यवस्था लड़खड़ा गई। रविवार शाम से बिजली न होने के कारण योजना की मोटर ठप हो गई हैं। इससे नगर के आदर्श कलौनी, पिथौरागढ मार्ग, राय चक्की, हनुमान मंदिर, एलआई ऑफिस कार्यालय आदि स्थानों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि रायनगर में मुख्य बिजली नहीं होने से नगर के मुख्य पेयजल टैंक में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मुख्य पेयजल टैंक में वाहनों के जरिए 120 केएल पानी डाला जा रहा है। उन्होंने नगर के लोगों से सहयोग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...