कौशाम्बी, जुलाई 13 -- जिला मुख्यालय के कई ऐसे मोहल्ले हैं जो पेयजल आपूर्ति पर निर्भर हैं। बिजली व्यवस्था यदि गड़बड़ हो जाए तो लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। कटरा मोहल्ला, चक नगर में लगाए गए हैंडपंप लंबे समय से ठप हैं। कई ऐसे हैंडपंप भी हैं, जिनका अब अता-पता नहीं है। लोगों का कहना है कि विकल्प के रूप में मोहल्लों में एक से दो हैंडपंप होने चाहिए, क्योंकि बिजली लंबे समय के लिए यदि चली जाती है तो पीने के लिए पानी के लिए लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...