बोकारो, अक्टूबर 8 -- फुसरो, प्रतिनिधि। मंगलवार को बिजली के लिए एक तरफ फुसरो बिजली सब स्टेशन पर चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीणों की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया तो दूसरी तरफ शहर-बाजार के व्यवसायियों की ओर से फुसरो-जैनामोड़ मेन रोड को बिजली सब स्टेशन के निकट ही हिन्दुस्तान पुल के पास जाम कर दिया गया। हालांकि सिर्फ बड़ी वाहनों को ही रोका जा रहा था। अखिलेश की अगुवाई में धरना : फुसरो बिजली सब स्टेशन से पिछरी फीडर से जुड़े बेरमो व डुमरी विस अंतर्गत चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के करीब बीस गांवों में तीन दिन से बिजली गुल थी। इससे करीब पंद्रह हजार की आबादी अंधेरे में थी। ऐसे में झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो ऊर्फ राजू की अगुवाई में सब स्टेशन पर दोपहर बाद धरना दिया गया। गौरी शंकर महतो, सुभाष महतो, भुवनेश्वर महतो, जयलाल महत...