जौनपुर, जुलाई 11 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोंडा खास गांव में को शुक्रवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई और एक घायल हो गईं। चौकी इंचार्ज राधेश्याम सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गांव की निवासी 40 वर्षीय अनुराधा गोंड़ पत्नी दिलीप गोंड़ घर से थोड़ी दूर पर स्थित बगीचे में जामुन के पेड़ के नीचे बैठी थी। उनसे थोड़ी ही दूर पर गांव की ही सावित्री देवी भी बैठी थीं। दोपहर में अचानक तेज गरज चमक के साथ बिजली गिर गई। इस घटना में पेड़ की एक डाल टूट कर काफी दूर चली गयी। पेड़ के नीचे बैठी अनुराधा की मौत हो गई। थोड़ी दूर पर बैठी सावित्री देवी झुलस गईं। गांव वालों ने बताया कि बिजली का इतना जबरदस्त प्रभाव था कि बगल से गया 33 हजार वोल्ट का तार चिंगारी के साथ जलने लगा। घटना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार ...