सहारनपुर, जून 22 -- बडगांव। रविवार को क्षेत्र में भारी बरसात के बीच आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से लोग सहम गए। गांव शब्बीरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दस लोगों के इंवेटर व बैटरे फुंक गए। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के बाद रविवार सुबह जमकर बरसात हुई। बरसात के दौरान आकाशीय बिजली की से लोग सहम गए। गांव शब्बीरपुर में सतेंद्र सिंह के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से घर की बिजली फिटिंग में आग लगने से जलकर राख हो गई। घर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण प्रद्युमन, पुष्पेंद्र, राजेंद्र, कुशल पाल सिंह,मेघराज, सतेन्द्र, ब्रह्म, सतपाल, श्रीपाल के घर में रखे इंवटर और बैटरे फुंक गए। उधर, गांव चंदपुर में विकास पुत्र फूल्लू के घर भी इंवटर और बैटरा जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...