वाराणसी, जून 24 -- पिंडरा (वाराणसी), हिन्दुस्तान संवाद। सिंधोरा थाना क्षेत्र के भरतपुर और सिंधोरा गांव में मंगलवार की दोपहर 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे सहित सहित चार लोग झुलस गए। वहीं 25 भेड़ों की मौत हो गई और 15 झुलस गईं। भरतपुर के राजकुमार पाल ने 150 से अधिक भेड़ें पाल रखी हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजे बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से राजकुमार की 45 वर्षीय पत्नी हीरामनी झुलस गई। वहीं 25 भेड़ों की मौत हो गई। महिला को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं सिंधोरा गांव में बगीचे में गए तीन बालक भी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इसमें 15 वर्षीय विशाल भारद्वाज, 15 वर्षीय साहिल राजभर और 12 वर्षीय आकाश राजभर हैं। तीनों का शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। दानगंज संवाद के अनुसार चोलापुर विकास खंड के रूपचन्दपुर में आकाशीय बिज...