बगहा, जुलाई 17 -- जमुनिया। गौनाहा प्रखंड के जमुनिया बाजार में बिजली की अनियमित आपूर्ति से आमजन व दुकानदार बेहद परेशान हैं। बुधवार को पूरे दिन बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दक्कितों का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने बताया कि बिजली की आंख-मिचौली का सीधा असर उनके व्यवसाय पर पड़ रहा है।स्थानीय दुकानदार मंटू कुमार ठाकुर और शंकर गौरो ने बताया कि दिनभर बिजली न रहने से पंखा, कूलर, फ्रिज समेत अन्य उपकरण पूरी तरह ठप हो जाते हैं। बिजली नहीं रहने से ग्राहकों की आवाजाही भी घट जाती है, जिससे व्यापार में गिरावट आ रही है। स्थिति यह हो गई है कि दुकानों में बैठना तक मुश्किल हो रहा है। बिजली आपूर्ति घटने के बावजूद बिलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली की समस्यायों से बहुत जल्द निजात मिल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...