सीतामढ़ी, जून 29 -- डुमरी कटसरी। मकसुदपुर कररिया पंचायत के तरबनवा गांव के लोगों ने बिजली सप्लाई बहाल करने को लेकर शिवहर-लालगढ पथ को तरबनवा मोड के समीप जाम कर रविवार को धरना-प्रदर्शन किया। लोगों ने सड़क बांस-बल्ला लगाकर एवं टायर जलाकर आवागमन को रोक दिया।जिस कारण दोनो ओर वाहनो की कतार लग गई। ग्रामीण समरेन्द्र कुमार शशि सहित अन्य लोगो ने बताया कि 27 जुन की रात गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया। 28 जुन की सुबह इसकी सुचना संबंध कार्यालय को दी गई। लेकिन अबतक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। बिजली नहीं रहने से भीषण गर्मी में लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। साथ ही रोपनी कार्य भी बाधित है। कुछ घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...