फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 17 -- शमसाबाद, संवाददाता। कुइयांखेड़ा और फैजबाग के उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बिजली को लेकर परेशा नहो रहे हैं। 36 घंटे में 3 घंटे ही बत्ती मिल सकी है। ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ रहा है। कभी भी बिजली कर्मियों के खिलाफ वह सड़कों पर उतर सकते हैं। कुइयांखेड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। बुधवार की रात 10 बजे ट्रांसफार्मर की केबिल में आग लग गयी थी जिससे केबिल जल गयी थी इस कारण बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी। कुइयांखेड़ा व फैजबाग के जो उपभोक्ता इस ट्रांसफार्मर से जुड़े हैं उनकी बत्ती बंद हो गयी थी। गुरुवार की शाम जेई ने जली केबिल को सही करवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी थी। बाद में फिर फाल्ट हो गया। दो सैकड़ा करीब उपभोक्ताओं की बिजली बंद चल रही है।शुक्रवार की सुबह जेई के निर्देश पर बिजली कर्मी ट्...