सीतामढ़ी, सितम्बर 10 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक प्लाई बोर्ड फैक्ट्री के पास मंगलवार को बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण सीतामढ़ी शहर से जाने व आने वाले बाइक, टेम्पो सवार लोगों को काफी परेशानी हुई। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस के आश्वासन पर जाम को हटा दिया गया। थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भूपभैरो मे ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण रविवार से लाइट कटा हुआ था। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। इसी बात से गुस्साये लोगों ने बास बल्ला सड़क पर लगाकर सड़क को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया। बाद मे बिजली विभाग के द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...