उरई, जुलाई 19 -- सिरसाकलार। संवाददाता सिरसाकलार में बिजली मेगा कैंप थाने के सामने लगा जहां पर आए अधिकारी और कर्मचारी सुव्यवस्था से बैठ तो गए लेकिन आ रहे उपभोक्ताओं की समस्याओं का कोई निदान नहीं निकाला गया जिससे उपभोक्ता ज्यों के त्यों वापस मायूस घर पहुंचे । मेगा कैंप में आए पंकज भदौरिया एसएसओ, सुरेश कुमार टीजीटू,सुनील कुमार उपखंड अधिकारी, अभिषेक सिंह जेई, शालिग्राम बाबू जी तथा लाइनमैन वीपी, गौरव , कमल,रामवीर, दिलीप इत्यादि लोग आए जिसके बाद कैंप लगाकर जब उपभोक्ता सूरज सिंह ने अपने बिजली बिल की शिकायत की तो उसका कोई हल न करके वापस भेज दिया। जिसके बाद भूरे विश्वकर्मा ने भी बिजली के बिल की शिकायत की तो उन्हें भी टहला दिया। एक नए कनेक्शन में पुराने मीटर की शिकायत की तो बिजली विभाग के पास नया मीटर न होने की बात की और उपभोक्ता धीरेन्द्र का कहना ...