देवरिया, अप्रैल 22 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बिजली विभाग का छह लाख का तार चोरी हो गई है। मामले में सुरौली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज की है। सुरौली थाना क्षेत्र के कोगइलगढ़हा गांव के पास से चोर 85 पोल पर लगे तार को चुरा ले गए हैं। इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी गए तार छह लाख रुपए से अधिक के हैं। रुद्रपुर टाऊन फीडर का बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग ने माहीगंज के 132 के वीए सब स्टेशन से नया पोल और तार करीब छह माह पहले लगाया गया था। अभी इस पोल और तार से सप्लाई शुरू भी नहीं हो पाया था। इसी बीच चोर रुद्रपुर कोतवाली के इमिलिहां गांव के भुतहिया बाड़ी से लेकर सुरौली थाना क्षेत्र के कोइलगढ़हा गांव ईंट भट्ठा के पास से करीब 85 पोल से तार चोर ...