कोटद्वार, सितम्बर 16 -- कोटद्वार में विद्युत विभाग की ओर से घरों व प्रतिष्ठानों में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध जारी है। मंगलवार को लालपुर व शिवराजपुर वार्ड के नागरिकों ने स्मार्ट मीटरों का विरोध करते हुए विद्युत वितरण खंड कार्यालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और निगम की अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि ऊर्जा निगम की ओर क्षेत्र के आवासीय भवनों व दुकानों में कुछ समय पूर्व स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनके बिजली के बिल पहले की तुलना में काफी अधिक आ रहे हैं जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। क्षेत्र की अधिकांश जनता गरीब है और वह बिजली के बिलों में हुई वृद्धि का भार उठाने में असमर्थ है। आरोप लगाया कि क्षेत्र में कई भवनों में बिना अनुमति के ही स्मार्ट मीटर लगा दिए गए ह...