छपरा, मई 8 -- पानापुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए । बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे तारकेश्वर राय के कर्कटनुमा घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और देखते- ही- देखते संजय राय व मोहन राय के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया । आग की विभीषिका इतनी तेज थी कि नजदीक जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी । घटना की खबर मिलते ही पानापुर व मशरक थाने से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचीऔर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में नकदी सहित एक बाइक ,मोबाइल , साइकिल ,गहने ,कपड़े ,अनाज ,लकड़ी के फर्नीचर सहित लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गए । बंद घर का ताला तोड़कर चोरी एकमा । थाना क्षेत्र क...