मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र की बेरूआडीह पंचायत के जोगनी जागा गांव में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट-सर्किट से घर में आग लग गई। देखते-ही-देखते आग ने दो और घरों को चपेट में ले लिया। इसमें पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। पंसस आशुतोष ठाकुर ने बताया कि महेश राम, रमन राम व महेश कुमार के घर जले हैं। कपड़ा, बर्तन, अनाज और गहने जलकर राख हो गये। सूचना पर थाना से आई दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ितों ने बताया कि बीते काफी दिनों से टोले में बांस के सहारे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। कई बार जेई को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...