दरभंगा, मार्च 13 -- हनुमाननगर। बिजली के शॉर्ट सर्किट से बुधवार की शाम लगी आग में शिवदासपुर निवासी रामचंद्र महतो के घर में रखा सामान जल गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। लोग समान निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। ग्रामीणों की मदद से आग पर पर किसी प्रकार काबू पाया गया। सीओ प्रणव प्रखर ने राजस्व कर्मचारी से जांच कराकर आपदा राहत कोष से मिलने वाली राशि मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...